Tuesday, September 20, 2011

अच्छा होता है

कभी कभी सब कुछ न जानना अच्छा होता है
कभी कभी सिर्फ अपने साथ बैठना अच्छा होता है
कभी कभी माँ के पास बैठ उसकी दिक्कतें सुनना अच्छा  होता है
कभी कभी पापा से pillow fight करना अच्छा होता है
कभी कभी दीदी के पास जाकर उसे कहना I love you अच्छा होता है
गैरों के लिए तो बहुत कुछ करते है हम
पर कभी कभी उसके लिए करना जिसने तुम्हे तुम बनाया अच्छा होता है 
अच्छा होता है....

No comments:

Post a Comment